अक्षय कुमार लाइफ स्टोरी दिलचस्प बाते

दोस्तों बॉलीवुड में अक्षय कुमार का चेहरा एक आम चेहरा है | इनका असली नाम राजीव भाटिया है और इनका नाम भी बड़े बड़े सुपरस्टार में आता है | इन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है और हम इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो हमारे देश में ही नहीं बल्कि हमारे देश के बाहर भी इन्हें बहुत लोग जानते हैं और इनके फैन हैं | ज्यादातर चीन में भी अक्षय कुमार के फैंस हैं | आज हम इन से जुड़ी कुछ इनके जीवन की दिलचस्प बातें बताएंगे जो शायद ही आपको पता होगी | इन्होंने अपने इंटरव्यू में एक बार बताया था कि एक समय इनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे तब वे होटल में काम किया करते थे | इन्होंने फोटो स्टूडियो में कैमरामैन का भी काम किया है | वहां उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई थी और वही इनको मॉडलिंग करने का सलाह दिए थे |

अक्षय कुमार हमारे भारतीय नवयुवकों के लिए एक मोटिवेशन से कम नहीं है | क्योंकि यह अपने हर इंटरव्यू में लोगों को मोटिवेट किया करते हैं | और यह बताते हैं कि इनका कोई ऐसा दिन ना गया हो जब वे उगता हुआ सूरज नहीं देखे होंगे |

अक्षय कुमार योगा और एक्सरसाइज को लेकर काफी हावी रहते हैं और वे खुद भी करते हैं और लोगों को भी सलाह दिया करते हैं | अक्षय कुमार नरेंद्र मोदी जी के बहुत बड़े फैन हैं |

अगर हम इनकी बचपन की बात करें तो यह एक मध्यमवर्ग परिवार से थे, और इनकी मंजारा दर पढ़ाई में ना लगने के कारण इनके माता-पिता ने इनको ज्यादा पढ़ने नहीं दिया | यह शुरू शुरू में पैसे कमाने के लिए जुड़े और कराटे बच्चों को सिखाया करते थे | फिर किसी ने इनको मॉडलिंग करने की सलाह दी और यह मॉडलिंग करके कुछ पैसे कमा लिया करते थे || लेकिन फिर इनके मुलाकात एक किसी सफल डायरेक्टर से हुई जो इन को लेकर सुपरस्टार में बदल दिया |

अक्षय कुमार की फिल्में वैसे ही हिट होते रहती हैं | हाल में ही अक्षय कुमार ने बहुत सारे फिल्में बनाई हैं जैसे सूर्यवंशी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पृथ्वीराज इत्यादि और सारे हिट भी हुए | अक्षय कुमार की इस समय सबसे ज्यादा चलने वाली मूवी है सूर्यवंशी जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन हैं जिसको रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म एक पूरी तरह से एक्शन मूवी है |

आज के दौर में भी अक्षय कुमार की उम्र ज्यादा होने के बावजूद भी वह बहुत सुबह उठते हैं और योगा एक्सरसाइज करना कभी नहीं बोलते हैं | अगर हम इनके परिवारिक बात करें तो इनका शादी ट्विंकल खन्ना से हुआ था जो कि खुद भी एक एक्ट्रेस है | इनका एक हैंडसम बेटा भी है | जिसे अक्षय कुमार फिल्मी दुनिया से काफी दूर रखते हैं और वह नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा कभी उनके तरह फिल्मों में काम करें | उनके माता जी का देहांत हो गया था | और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दुख जताते हुए अपने माता को याद भी किए थे |

अक्षय कुमारकी कुछ अपकमिंग मूवीस भी हैं जो कि आने वाली हैं और वह भी पूरी तरह से हिट होंगे उनका एक मूवी है शिवाजी, इसका शूटिंग शुरू हो चुका है और यह ऑफ मूवी भी बहुत जल्द ही रिलीज किया जाएगा |

कोई लोग या बॉलीवुड में इनके अफेयर्स कि काफी बातें किया जाता है कई लोगों का मानना है कि इनका शादी के बाद भी और शादी से पहले भी रवीना टंडन से अफेयर था | और बहुत लोग तो करीना कपूर से भी इनका अफेयर बताते हैं |

इनका जन्म दिल्ली के चांदनी चौक शहर में हुआ था | लेकिन अभी यह अपना पूरे परिवार के साथ मुंबई के वरसोवा एरिया में रहते हैं | यह फैशनेबल जूतों का काफी शौकीन है, इनके डिजाइनर भी हैं जो इनको दिल्ली नए कपड़े दिखाना है जूते का डिजाइन करके देते हैं | अक्षय कुमार ज्यादातर अवॉर्ड शो या किसी भी शो में जाने के बदले ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं | और वह आजकल ज्यादा चर्चा में आए थे क्योंकि उन्होंने हाल में ही विमल गुटखा का प्रचार किया था | लेकिन अपने फ्रेंड्स से नाराजगी देखने के बाद उन्होंने यह कॉन्ट्रैक्ट वापस कर दिया |

अक्षय कुमार ज्यादातर एक्शन और डेंजरस स्टंट करते रहते हैं | फिल्म सूर्यवंशी में भी इन्होंने काफी खतरनाक स्टंट किए थे |

कुमार फिल्मों के साथ-साथ कई सीरियल्स में भी काम किए हैं जैसे खतरों के खिलाड़ी | इसको भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही किया करते थे | रोहित शेट्टी डायरेक्टर से अक्षय कुमार की काफी बनती है इन्होंने जो भी साथ में प्रोजेक्ट शुरू किया है वह काफी हिट रहा है | वही अक्षय कुमार ने रजनीकांत जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ रोबोट 2.0 में भी काम किया |

अक्षय कुमार की दो फिल्में और भी आने वाली हैं रामसेतु और रक्षाबंधन | इन दोनों की शूटिंग शुरू कर दी गई है और इसका टीजर भी काफी जल्द आने वाला है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!