अमिताभ बच्चन के कुछ क्वेटस

* आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे अमिताभ बचन के लाइफ स्टोरी के बारे में 

1. बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। ऐसे में लेखन से जुड़ाव होना लाजिमी है। अमिताभ अपने सोशल मीडिया पर कई प्रेरक विचार शेयर करते रहते हैं। बिग बी को हिंदी सिनेमा में 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं। सात नवंबर 1969 को उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी। अब बरसों से अमिताभ बच्चन देश के एक ऐसे महानायक बने हुए हैं जिनका मुकाबला करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है।

2. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का ये साल बिना फिल्म के रहा है। इसके बाजीगर’, ‘अंजाम’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘माय नाम इस खान’, ‘दिलवाले’ और भी ना जाने कितनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय को दर्शाया है। यहां आप शाहरुख खान के जीवन से ये सीख ले सकते हैं कि जिंदगी रुकने का नाम नहीं है। 

3. 1984 में प्रदर्शित फिल्म ‘होली’ से आमिर खान ने बतौर अभिनेता सिने करियर की शुरुआत की। अब आलम ये है कि आमिर को दुनिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहती है। जिस डायरेक्टर के पास सबसे चैलेंजिंग रोल वाली कहानी होती है, उसके मन में पहला नाम आमिर खान का आता है। इससे आप आमिर के कद का अंदाजा लगा सकते हैं। आमिर का जीवन हमें संघर्ष करना सिखाता है। आमिर जल्द ही टॉम हैंक स्टारर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। पढ़िए आमिर खान के प्रेरक विचार…

4. 20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्में नसीरुद्दीन शाह की गिनती दिग्गज अभिनेताओं में होती है। 1980 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले नसीरुद्दीन की एक्टिंग के सभी कायल हैं। फिल्मों में उनके योगदान के लिए पद्मश्री और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। ‘आक्रोश’, ‘स्पर्श’, ‘जुनून’, ‘मंथन’, ‘हम पांच’, ‘चक्र’, ‘उमराव जान’ जैसी शानदार फिल्में की हैं। ये हैं नसीरुद्दीन शाह के कुछ इंस्पिरेशनल कोट्स।

5. बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कादर खान ने अपनी जिंदगी में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। पांच दशकों से ज्यादा लम्बे करियर में कादर खान ने तकरीबन हर तरह के किरदार को पर्दे पर पेश किया। उनकी सबसे अधिक चर्चा उनके खास तरह के संवादों के लिए होती है। इन संवादों के अलावा उनके द्वारा कहे गए प्रेरक विचार भी बेहद मशहूर हैं।

ये डायलॉग कादर खान ने लिखा था और फिल्म मुकद्दर का सिकंदर (1978) में बोला भी था।

6. 12 सितम्बर 1973 को जन्में एक्टर पॉल वॉकर ने अपना पूरा जीवन अपनी शर्तों पर जिया। 40 साल की उम्र में कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पॉल अपनी उदारता के लिए प्रसिद्ध थे। मौत के वक्त भी वह एक चैरिटी इवेंट में जा रहे थे। लोग वॉकर को फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के हीरो के रूप में जानते हैं। उन्होंने टीवी सीरीज के अलावा 25 के लगभग फिल्मों में काम किया।

7. 9 जुलाई 1956 को जन्में टॉम हैंक्स हॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है। टॉम की सबसे चर्चित फिल्म रही है ‘फॉरेस्ट गंप’। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने वाले टॉम हैंक्स के भोलेपन ने फिल्म को नई ऊंचाइयां दी थीं। टॉम की गिनती डाउन टू अर्थ अभिनेताओं में होती है। इसके अवाला उन्होंने ‘द ग्रीन माइल’, कास्ट अवे, कैच मी इफ यू कैन, दा विंची कोड जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

8. अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्में लियोनार्डो डिकैप्रियो अच्छे फिल्मकारों के पसंदीदा अभिनेता हैं और ऑस्कर के अलावा वो कई अन्य अवार्ड जीत चुके हैं। उन्हें टाइटैनिक, ब्लड डायमंड, द एविएटर, द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट और द रेवनेंट के लिए जाना जाता है। डिकैप्रियो हमेशा पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं। पढ़िए उनके कुछ शानदार कोट्स।

या था कुछ क्वेटस जो अमिताभ बच्चन अपने जीवन लाइफ में कहां करते हैं | यह इतने अच्छे बात इसलिए कहा सकते हैं क्योंकि इनके पिता भी एक बहुत ही बड़े लेखक थे इनके पिताजी का नाम हरिवंश राय बच्चन था रेखा की प्रसिद्ध कविताएं लिखा करते हैं जैसे की मधुशाला | उनका थोड़ा सा प्रकाश अमिताभ बच्चन पर भी पड़ा लेकिन यह अपने फिजिकल बॉडी से काफी तगड़ा और मस्त एक्टिव होने के कारण यह एक्टिंग लाइन सुनना पसंद किया और आज एक सक्सेसफुल एक्टर हैं | अगर देखा जाए तो अमिताभ बच्चन भी आजकल के नवयुवकों के लिए बहुत बड़े मोटिवेशन हैं | मैं या आप किसी को भी इनके द्वारा दिया गया दर्श बातों का पालन रखना चाहिए | अमिताभ बच्चन के भी 2023 में कुछ आने वाली फिल्में हैं जिसका चर्चा पहले ही किया जा रहा है और उम्मीद है कि वह इट रहेगा | अमिताभ बच्चन अपने सोशल अकाउंट में सबसे ज्यादा फेसबुक पर ज्यादा ऑनलाइन रहते हैं और वह ज्यादा समय फेसबुक पर ही व्यतीत करते हैं | उम्र ज्यादा हो रहने के कारण है उनको लगातार काम मिल जाता हैँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!