दोस्तों मिर्जापुर वेब सीरीज जो कि काफी ज्यादा हिट हुआ और विवादित बयानों में भी आया | जिसमें सारे सीन उत्तर प्रदेश के दिखाए गए हैं और यह दिखाए गए हैं कि उत्तर प्रदेश में कैसे पहले गुंडे परेशान किया करते थे | इसमें एक जगह मिर्जापुर को मित्र दिखाया गया है | इसमें बॉलीवुड के बहुत सारे एक्टर्स काम की है जैसे पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेस्सी, दिव्यांशु शर्मा इत्यादि |
सारे एक्ट्रेस ने अपने रोल काफी अच्छे से निभाए हैं लेकिन एक ऐसा रोल जो एक विलन का है लेकिन उस रोल को प्यार एक हीरो के रोल से भी ज्यादा दिया गया है वह रोल है मुन्ना भैया का रोल | और इसको हमारे एक टैलेंटेड एक्टर देवेंद्र शर्मा ने काफी अच्छे ढंग और अपने दमदार अभिनय ढंग से निभाया है | और वह इस रोल के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं | यही कारण है कि मिर्जापुर वेब सीरीज हिट हो गई | इसमें इन्होंने एक डेरिंग और दमदार और निडर जैसे मुन्ना भैया का रोल किया है |
अगर हम मुन्ना भैया करैक्टर पर थोड़ा सा प्रकाश डालेंगे तो हमें यह मालूम चलेगा कि मुन्ना भैया का रोल एक ऐसे लड़के का रोल है जो कि काफी डेरिंग निडर और दमदार होता है जिसे कुछ बुरे नशे का शौक भी होता है और एक स्वीटी गुप्ता नामक लड़की से वह प्यार भी करता है और पापा से बार-बार डांट खाने के कारण वह अपने पापा से काफी चिड़ा रहता है कुछ ऐसा रोल होता है मुन्ना भैया का जिसे हमारे दिवेन्दु शर्मा ने निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी |
दोस्तों इस पोस्ट में हम देवेंद्र शर्मा के बारे में बात करने जा रहे हैं | जिन्हें आधा लोग मुन्ना भैया के नाम से भी जानते हैं |
दिवेन्दु शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू आया कि जब उनको मिर्जापुर वेब सीरीज के लिए कास्ट किया गया था तब उन्हें मुन्ना भैया का रोल नहीं बल्कि बबलू भैया का रोल दिया गया था | कुछ दिन बाद डायरेक्टर मैं दिवेन्दु शर्मा को मुन्ना भैया का रोल देना उचित लगा |
कई एक्टर ऐसे होते हैं जो अपने रियल नाम से नहीं बल्कि अपने कैरेक्टर के नाम से ज्यादा हिट होते हैं | और कहीं ना कहीं देवेंद्र शर्मा भी अपने रियल नाम से ज्यादा मुन्ना भैया के नाम से हिट हैं |
देवेंद्र ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पुणे से FTII से शुरू किया था तथा वहां पर इन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि वीडियोग्राफी एडिटिंग वगैरा भी सीखा था |
इनकी वहां पर एक्टिंग की 4 साल की कोर्स कंप्लीट होने के बाद वे मुंबई चले आए | लेकिन कहते हैं ना कि मुंबई सबसे पहले परखती हैँ फिर जाकर अपनाती हैँ |
ठीक है ही द्वियेन्दु शर्मा के साथ भी हुआ, बॉलीवुड में जगह मिल ना जितना आसान भी समझ रहे थे इतना आसान नहीं था और काफी दिनों तक उन्हें कोई काम ना मिलने के कारण, उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी |
उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह बताया है कि वह पार्ट टाइम जॉब करने के लिए किसी फोटो स्टूडियो एल्बम स्टूडियो में वीडियो का एडिटिंग किया करते थे | उससे मिले पैसे से अपना खर्च चलाया करते थे | वह एक होटल में मीट खाना काफी पसंद किया करते थे |
दिवेन्दु शर्मा का जन्म 19 जून 1983 में दिल्ली में हुआ था | और वे पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किए हैं | लेकिन पढ़ाई में इनकी दिलचस्पी न होने के कारण इन्होंने शुरू में ही थिएटर ज्वाइन कर लिया था |
उनको अपना सबसे पहला ब्रेक प्यार का पंचनामा नामक फिल्म से मिला था | और फिर दूसरा ब्रेक प्यार का पंचनामा पार्ट 2 में मिला | और एक साइड रोल होने के कारण वे अपने रोल से ज्यादा हिट ना हो सके | इन्होंने एक्टर बनने से पहले ही अपनी शादी आकांक्षा शर्मा से कर ली थी | इन्होंने अब तक कई सारे फिल्में की हैं जैसे आजा नचले, प्यार का पंचनामा, टॉयलेट एक प्रेम कथा, बदनाम गली, शुक्राणु, मेरे देश की धरती, ब्रह्मास्त्र, मिर्जापुर, बिछू का खेल इत्यादि |
टॉयलेट एक प्रेम कथा में इन्होंने अक्षय कुमार के छोटे भाई का रोल निभाया | इनको मिर्जापुर वेब सीरीज हिट होने के कारण इस बार बेस्ट फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था | और अमेजॉन प्राइम वीडियो में दिवेन्दु शर्मा मुन्ना भैया के रोल के लिए काफी जाने माने और लोकप्रिय अभिनेता हैं | इसीलिए कभी-कभी अमेजॉन अपने विज्ञापन मैं मुन्ना भैया से प्रमोट करवाते हैं |
उन्होंने हाल में ही बिच्छू का खेल नामक एक वेब सीरीज में भी काम किया है जो काफी हिट भी रहा और अमेजॉन प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा चलने वाली वेब सीरीज में से एक है | बिच्छू का खेल नामक वेब सीरीज का पूरा सीन बनारस से लिया गया तथा शूटिंग भी वहीं पर किया गया है | उसने भी दिवेन्दु शर्मा को एक निडर हत्यारा का रोल दिया गया है |
मिर्जापुर वेब सीरीज हिट होने के बाद दिवेन्दु शर्मा एक शराब कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं |
मिर्जापुर वेब सीरीज सीजन 3 से जुड़ी अभी कोई भी अपडेट इन्होंने अपने इंस्टाग्राम या किसी भी अकाउंट से शेयर नहीं किया है |
तो आपका क्या कहना है मुन्ना भैया के बारे में आप हमारे आर्टिकल के नीचे कमेंट करके जरूर बताएं |