दोस्तों दोस्तों, सन 2012 में अजय देवगन की एक बहुत ही सुपर डुपर फिल्म आई थी जिसका नाम था दृश्यम । फिल्म पूरी तरह से सस्पेंस और एक्शन था । दर्शक ने उस फिल्म को काफी ज्यादा सराहा और प्यार दिया । फिल्म काफी ज्यादा हिट होने के बावजूद भी दृश्यम 2 फिल्म नहीं बनाया गया, पीछे कोई कारण होगा । उस समय लीड रोल में अजय देवगन और तब्बू थी ।
कुछ दिनों में ही दृश्यम 2 को लांच किया जाने वाला है, इसकी शूटिंग बहुत दिनों से चल रही थी और लगभग पूरी हो चुकी है । संपर्क सूत्रों से पता चला है कि अजय देवगन इस बार इस साल की इस फिल्म को लेकर काफी बड़ा धमाल करने जा रहे हैं
दृश्यम 2 क्यों है खास ?
दृश्यम 2 दृश्यम का रीमेक बनाया जा रहा है । इसके पहले 2015 में दृश्यम मतलब इसका पार्ट 1 था अगर हम दृश्यम पर प्रकाश डाले तो ।दृश्यम फिल्म में कहानी एकदम नॉर्मल फिल्म के ही है उसमें अजय देवगन लीड रोल किए हैं। कहानी में यह उनकी पत्नी और इनकी एक बड़ी बेटी और एक छोटा बेटा रहता है । कहानी में मोड़ तब बदल जाता है जब इनकी बेटी स्कूल टूर पर जाती है और एक लड़का उसे कपड़े बदलते हुए देख लेता है । इनके बेटी पर बुरा नजर डालता है और पीछा करते-करते इनके घर तक चला आता है । और जबरदस्ती करना शुरू कर देता है । ना चाहते हुए भी अजय देवगन की पत्नी से लड़के का मर्डर हो जाता है ।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आती है जब यह मालूम चलता है कि वह लड़का कोई और नहीं बल्कि उसी जिले के एसपी का बेटा होता है । अजय देवगन ने काफी बड़ी और मशक्कत से एक प्लानिंग बनाकर पुलिस के चुंगल से बच जाते हैं |
आखिरकार लास्ट में पता चल ही जाता है ।
और फिल्म का अंत ऐसे सीन पर होता है जहां पर काफी सस्पेंस होता है बस्ती सस्पेंस को दूर करने के लिए और समझने के लिए दृश्यम 2 का इंतजार किया जा रहा है ।
दृश्यम 2 के डायरेक्टर एक पाठक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार है । इसमें मुख्य कलाकार अजय देवगन तब्बू श्रिया सरन अक्षय खन्ना और इशिता दत्त हैं और थोड़े से समय के लिए रजत कपूर को भी रोल दिया गया है ।
यहां मनोरमा स्टूडियो और t-series दोनों के पार्टनरशिप पर प्रोडक्शन होने जा रहा है । और यहां हिंदी के अलावा किसी और भाषा में डब्ड नहीं किया जा रहा है ।
दृश्यम टू परी तरह हो चुका है और 18 नवंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा ।
अजय देवगन यहीं पर नहीं रुकने वाले हैं बल्कि 2023 में इनकी काफी फिल्में आने वाली हैं । कुछ फिल्में जैसे भोला, thank God , रन वे 34, भुज, जिगर और गंगाजल आ रहा है ।
1. भोला
भोला फिल्म अजय देवगन और तब्बू लीड रोल करने वाले हैं । और किस फिल्म के डायरेक्टर धर्मेंद्र शर्मा जी हैं । इस फिल्म के प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन ही है । मूवी पूरी तरह से एक्शन और थ्रिलर होने वाली है । हम आपको बता दें कि आप की मूवी केवल हिंदी में डब किया जाएगा ।
2. थैंक गॉड
थैंक गॉड फिल्म 24 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगा । फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार हैं । इस फिल्म में अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा राहुल प्रीत सिंह कास्ट किए गए हैं । इस फिल्म के कई प्रोड्यूसर हैं जैसे भूषण कुमार कृष्ण कुमार और आनंद पंडित । यह एक ड्रामा कैटेगरी का फिल्म है । और यह फिल्म भी केवल हिंदी में बनाया जा रहा है ।
3. रन वे 34
फिल्में अजय देवगन अमिताभ बच्चन राहुल प्रीत सिंह बोमन ईरानी और आकांक्षा सिंह का कास्टिंग किया गया है अगर इस फिल्म के डायरेक्टर का बात करें तो इसमें उनका डायरेक्टर अजय देवगन खुद हैं । यह फिल्म ड्रामा और थ्रिलर फिल्म बनाया जा रहा है । और यह फिल्म भी केवल हिंदी में रिलीज होगा ।
4. गंगाजल
अंदाज़ फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा है और इसमें बहुत सारे एक्टर्स का कष्ट किया गया है जैसे अखिलेंद्र मिश्रा यशपाल शर्मा मोहन जोशी मुकेश तिवारी ग्रेसी सिंह अयूब खान अनूप सोनी अजय देवगन इत्यादि । इस फिल्म का डायरेक्टर प्रकाश झा हैं और यह फिल्म एक ड्रामा और क्राइम रिलेटेड होने हिंदी फिल्म है । रिलीज डेट अभी फिक्स नहीं किया गया है । इस फिल्म में अजय देवगन एक पुलिस वाले का रोल करेंगे । और इसका ट्रेलर यूट्यूब पर लांच भी कर दिया गया है । चलो देखने पर पता चलता है कि यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन और थ्रिलर है । दर्शक देखना काफी पसंद करेंगे ।
तो यह थी कुछ फिल्मे और उनकी सारी जानकारियां जो अजय देवगन 2023 में बनाने जा रहे हैं और रिलीज भी कर रहे हैं । आपको किस मूवी का इंतजार है कमेंट बॉक्स में बताएं और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।