रणबीर कपूर की कुछ दिलचस्प राज

1. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता हैं उनका हिन्‍दी फिल्‍मों का करियर सफल रहा है और वे भारत के चर्चित अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल हैं बता दें कि रणबीर सबसे ज्‍यादा फीस के तौर पर पैसे लेने वालों की सूची में भी शामिल हैं. उन्‍हें कई पुरस्‍कार भी मिल चुके हैं जिसमें 5 फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी शामिल हैं. उन्‍होंने अब तक कई फिल्‍मों में अच्‍छी भूमिकाएं निभाईं हैं. वो लड़कियों के बीच में भी काफी लोकप्रिय हैं. वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अखबारों की सुर्खियों में बने रहते हैं.

2. पूरा नाम Born – रणबीर कपूर Ranbir Kapoor

उपनाम Surname – डब्बू, गंगलू Dabboo, Gangloo

राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian

जन्म – 28 सितंबर 1982 (उम्र 38 वर्ष)

जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत Mumbai, Maharashtra, India

शिक्षा Alma Mater – बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई, एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स, मुंबई Bombay Scottish School, Mumbai, HR College of Commerce and Economics, Mumbai

काम Occupation – अभिनेता, निर्माता और व्यवसायी Actor, Producer and Businessman

शौक/अभिरुचि Hobby / interest – फुटबॉल खेलना, यात्रा करना और फिल्में देखना Playing football, traveling and watching movies

Years Active – 2007 – Present

3. पसंदीदा चीजें

पसंदीदा भोजन – जंगली मटन, पाया, चिकन करी, मिष्टी दोई, ग़ुलाब जामुन

पसंदीदा अभिनेता – राज कपूर, गुरु दत्त, अल पचीनो, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, क्रिस्टोफर नोलन

पसंदीदा अभिनेत्री – नताली पोर्टमैन, माधुरी दीक्षित, काजोल

पसंदीदा फिल्म – बॉलीवुड : श्री 420, मिस्टर इंडिया, कभी कभी, सिलसिला, चांदनी

हॉलीवुड : A Wonderful Life, The Lord of the Rings Trilogy, Lost in Translation, Eternal Sunshine of the Spotless Mind

पसंदीदा निर्देशक – महबूब खान, बिमल रॉय, इम्तियाज अली, अनुराग बसु, अयान मुखर्जी

पसंदीदा रंग – लाल, सफ़ेद और काला

पसंदीदा खेल – फुटबॉल

पसंदीदा किताब – Heavier Than Heaven by Charles R. Cross

पसंदीदा रेस्तरां – गजली, लिंग पैवेलियन (Ling’s Pavillion) मुंबई

4. बात करें रणबीर कपूर के जन्म की तो उनका जन्‍म मुंबई में हुआ था. और उनके पिता जी ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री रहे हैं. बता दें कि रणबीर की एक बहन भी हैं जिनका नाम रिद्धिमा है. उनके खानदान में लगभग सभी फिल्‍मों से किसी न किसी तरह से जुड़े हैं.

5. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पढ़ाई बांबे स्‍‍काटिश स्‍कूल, माहिम से पूरी की है लेकिन उनका कभी भी पढ़ाई की तरफ झुकाव न‍हीं रहा. एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनामिक्‍स से पढ़ाई करने के बाद वे फिल्‍म मेंकिंग के गुण सीखने के लिए न्‍यूयार्क के स्‍कूल ऑफ विजुअल आर्टस चले गए.

6. बात करें रणबीर के फिल्‍मी करियर की शुरूआत की तो उनके फिल्‍मी करियर की शुरुआत फिल्म सांवरिया से हुई थी और तभी सभी ने उन्‍हें आने वाले समय का सुपरस्‍टार घोषित कर दिया था. यह फिल्‍म तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसके बाद रिलीज हुई फिल्‍म बचना ए हसीनों हिट हुई और फिर कई फिल्‍मों में अपने अच्‍छे अभिनय से रणबीर ने आलोचकों के साथ-साथ जनता का भी दिल जीत लिया.

7. रणबीर कपूर का जन्म 28 सितम्बर 1982 को हुआ था. उनका नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया था जिनका पूरा नाम रणबीर राज कपूर था.

8. रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं वहीं मम्मी नीतू कपूर को फिल्म में देखने में उन्हें झिझक महसूस होती है.

9. बता दें कि कपूर खानदान के अन्य लोगों की तरह ही रणबीर कपूर भी खाने के बेहद शौकीन हैं. उनकी खास पसंदीदा खानों में नॉनवेज और वेज दोनों प्रकार की डिश शामिल हैं.

10. बात करें कपूर खानदान में निक नेम की तो बता दें कि कपूर खानदान में सभी के निक नेम हैं सिर्फ रणबीर को छोड़ कर, लेकिन उनकी माँ नीतू के अनुसार रणबीर में कोई कमी नहीं है और वह एक कंप्लीट मैन हैं इसी वजह से वह उन्हें रेमंड बुलाती हैं.

11. एक मैगजीन के अनुसार, रणबीर कपूर के गाल पर एक इंच लंबा चोट का निशान है जो उन्हें बाथरूम की तरफ दौड़ते हुए गिरने पर लगा था.

12. क्या आप जानते है कि रणबीर कपूर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं. 

13. अभिनेता रणबीर कपूर के करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से होती है. इस फिल्म की खासियत यह थी कि रणबीर इस फिल्म में तौलिये के साथ कुछ वैसे ही खेल करते हुए दिखे थे जैसे उनके पिता ऋषि कपूर अपनी पहली फिल्म बॉबी में नजर आए थे.

तो यादें कुछ रणबीर कपूर से जुड़ी बातें जो शायद ही आपको पता होंगे | भले ही रणबीर कपूर ऋषि कपूर के लड़के थे और वे ज्यादा संघर्ष किए बिना एक्टर बन गए लेकिन मैं भी किसी मोटिवेशन से कम नहीं है | अगर आप भी रणबीर कपूर के फ्रेंड है तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करें धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!