दोस्तों बॉलीवुड में बहुत सारे एक्टर्स हुए हैं और हैं और होंगे भी, लेकिन एक बॉलीवुड में एक्टर ऐसा भी है जो बहुत ज्यादा टैलेंटेड और मेहनती है वह कोई और नहीं बल्कि राजकुमार राव हैं इन्होंने बहुत सारे हिट फिल्में हमें दिए हैं जैसे सुई धागा, रूही, शादी में जरूर आना इत्यादि | इन्होंने फिल्म में काम करने के साथ-साथ अब वेब सीरीज में भी काम करने शुरू कर दिए हैं | इनको अपने जीवन में सबसे पहला ब्रेक 2010 में फिल्म के द्वारा मिला था |
इनका जन्म 31 अगस्त को 1984 में गुड़गांव में पंजाब के हरियाणा में हुआ था | अगर हम इनके असली नाम की बात करें तो इनका असली नाम में राजकुमार यादव | इनके पिताजी का नाम प्रकाश यादव था जो कि हरियाणा में ही किसी सरकारी दफ्तर में काम किया करते थे | उनके पिताजी का सरकारी नौकरी होने के कारण यह काफी गरीब नहीं थे लेकिन फिर भी मध्यवर्ग के थे | अगर हम इनके कद की बात करें तो इनका कद 5 फीट 7 इंच है और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की पढ़ाई FTII से किया है जो कि मुंबई के पुणे में है | वहां से और भी अन्य कई टैलेंटेड एक्ट्रेस ने भी अपनी पढ़ाई पूरा किया है जैसे दिव्यांशु शर्मा इत्यादि | हालांकि उन्होंने पहले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली के लिए ट्राई किया था किंतु दुर्भाग्य से इनका वहां पर एडमिशन ना होने के कारण राजकुमार राव पुणे चले गए |
यह काफी अच्छा एक्टिंग और डांस करते हैं और पिछले 2 साल से इन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा जा रहा है | और एक तरह से हम देखें तो इन्हें काम पर काम मिल रहा है और फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही है |
वही हम पिंकी लाइफ स्टोरी की बात करें तो इन्होंने अपना एक्टिंग करियर दिल्ली जैसे शहर से शुरू किया था |
इन्होंने अपने को इंटरव्यू में यह बताया है कि वे जब ऑडिशन दिया करते थे तब वे अपने दोस्त के साथ बाइक पर जाते थे और धूल ज्यादा उड़ने के कारण इनका पूरा मुंह खराब हो जाता था तब मुझे गुलाब जल से अपने मुंह को साफ किया करते थे | और कभी कभी तो ऐसा होता था कि इनको समय पर खाना ना मिलता था तो पारले जी बिस्किट खा कर भी काम चलाया करते थे |
शुरू से ही इनका पूरा परिवार टेलीविजन या सीरियल का काफी शौकीन था | उन्होंने बताया है कि इनके घर हर रविवार को सारे लोग एक साथ बैठकर टीवी पर फिल्में देखा करते थे | तभी से राजकुमार राव ने सोचा था कि मैं भी ऐसे ही फिल्मों में हीरो बनूंगा |
हालांकि वे अपने कॉलेज के समय से ही ड्रामा में काफी दिलचस्पी रखते थे | क्योंकि वे बताते हैं कि कॉलेज के समय उन्हें किसी प्रोग्राम में नाटक करने में काफी अच्छा लगता था और उसके लिए इन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे | इन्होंने अपने पढ़ाई दिल्ली में 2008 तक पूरा कर लिया था |
इनको सबसे पहले LSD नाम के फिल्म में पहली बार चांस मिला था | लेकिन फिल्म काफी ज्यादा हिट ना होने के कारण इन कुल दूसरा चांस मिलने में काफी समय और मेहनत लगाना पड़ा | बावजूद इसके वे आज एक सफल एक्टर हैं | कई बड़े-बड़े यूट्यूब वर्ष और बिजनेसमैन इनका इंटरव्यू लेने के लिए अपने पास बुलाते हैं विवेक बिंद्रा ने इनको अपने स्टूडियो में बुलाकर उनका इंटरव्यू लिया था |
इनको 2013 में नेशनल सिनेमा अवार्ड भी मिला था | और अब जब भी अवॉर्ड शो होता है तब इन्हें कोई ना कोई अवार्ड जरूर दिया जाता है | इन्होंने अपने करियर में कई सारे फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया है जैसे इनका एक व्यवसाय हाल में ही आया है जिसका नाम है Bose | लेकिन यह वेब सीरीज गेट नहीं हुआ | अगर हम इनके हिट फिल्मों के बारे में बात करें तो शादी में जरूर आना फिल्म काफी हिट और इमोशनल है |
इन्होंने ऑडिशन देने के दौरान अपने जेब खर्च के लिए पार्ट टाइम जॉब भी किया है | इनकी पूरी संपत्तियों का आय लगभग 43 करोड माना जाता है | 15 मई 2021 को अपने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी कर लिया जो वह भी एक एक्ट्रेस है | उन्होंने 2017 में एकता कपूर के किसी वेब सीरीज में सुभाष चंद्र बोस का रोल किया था जो काफी हिट हुआ था | और वही हिट होने के कारण एकता कपूर ने अपने दूसरे एक फिल्म में राजकुमार राव को खुशी खुशी से काम दे दिया था | उसके बाद आज तक राजकुमार राव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए |
काम पर काम मिलने के कारण यह काफी मशहूर और बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले एक्टर्स में से एक माने जाते हैं |
कूल मिला जुला कर यह बहुत ही सीधे साधे है और मेहनती एक्टर हैं |
तो अगर आप भी राजकुमार राव जैसे एक्टर के फैन है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं |