वेब सीरीज मे काम कैसे मिलेगा

दोस्तों, आजकल आप लोगों में से कौन ऐसा नहीं होगा जो वेब सीरीज नहीं देखता होगा | क्योंकि आजकल फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का डिमांड हो चुका है | और बहुत सारे वेब सीरीज कंपनी हैं जो कि लोकप्रिय होते जा रहे हैं जैसे उल्लू, बालाजी, एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज, फ्लिज़ मूवीस, कुकू, रैबिट इत्यादि |

लेकिन क्या आपने कभी वेब सीरीज में काम करने के बारे में सोचा है ?

बहुत लोग सोचते होंगे कि आखिर यह जो वेब सीरीज में लोग काम करते हैं उन्हें काम कैसे मिलता है? या फिर हमें वेब सीरीज में काम कैसे मिलेगा |

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को यही बताने जा रहा हूं कि वेब सीरीज में काम कैसे मिलता है |

वेब सीरीज क्या होता है ?

भारतीय सिनेमा में अब वेब सीरीज का काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण वेब सीरीज स्टैंडिंग में चल रहा है | वेब सीरीज बिल्कुल फिल्मों की तरह एक कहानी आधारित एक लंबी तथा कई एपिसोड में बनाया गया फ़िल्म के तरह ही होता है | चुकी वेब सीरीज का duration ज्यादा होने के कारण दर्शक परेशान ना हो इसके लिए वेब सीरीज में रोमांटिक और जरूरत पड़ने पर 18+ सिंन डाला जाता है | कई वेबसाइट ऐसे है जॉब काफी ज्यादा हिट हो चुके हैं जैसे कि मिर्जापुर, इंदौरी इश्क, आश्रम इत्यादि | यह वेब सीरीज सिनेमा हॉल में लांच नहीं होता है बल्कि अमेजॉन या फिर वेब सीरीज के उनके अपने ऑफिशल एप्लीकेशन पर स्ट्रीम किया जाता है और उसे देखने के लिए हमें उस एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है |

वेब सीरीज मैं काम कैसे मिलता है ?

दोस्तों वेब सीरीज में वही लोग काम करते हैं जिनके पास एक्टर कार्ड होता है, या ₹3 पहले से ही तो होते हैं लेकिन वेब सीरीज में नए चेहरे भी दिखाने होते हैं, इसलिए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डायरेक्टर को भी चांस लेना पसंद करते हैं | लेकिन इसमें काम मिलने से पहले कास्टिंग किया जाता है और कास्टिंग होने से पहले हमें उस पट्टी कुलर रोल के लिए इंट्रो देना पड़ता है जो आसान नहीं होता है | अगर आपको वेब सीरीज में काम करना है तो सबसे पहले आपको किसी एक्टिंग इंस्टिट्यूट में जुड़कर एक्टिंग सीखनी पड़ेगी | या फिर आप दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा भी ज्वाइन कर सकते हैं | दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में बहुत बड़े-बड़े एक्टर निकले हैं जैसे पंकज त्रिपाठी, इमरान खान, राजकुमार राव इत्यादि |

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एडमिशन कैसे मिलता है ?

दोस्तों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन आसानी से नहीं होता है उसके लिए आपके अंदर एक किंग का हुनर होना चाहिए | उस में एडमिशन के लिए देश के हर कोने से छात्र-छात्राएं फार्म भरते हैं | एडमिशन पाने के लिए हमें 7 तरह का एग्जाम भी देना पड़ता है |

और सबसे लास्ट में जाकर एक्शन प्रक्रिया में एक रिक्वायरमेंट यह भी है कि आपके अपने लोकल किसी भी अखबार में आपका एक फोटो नाटक करते समय का छपा होना चाहिए | ताकि वे प्रमाणित कर सके कि आप बहुत पहले से ही नाटक, अभिनय छेत्र मे हैँ |

वेब सीरीज में नए एक्टर को चांस कैसे मिलता है ?

दोस्तों फिल्म या वेब सीरीज बॉलीवुड में काम मिलना इतना आसान नहीं है जितना आप ने सोचा होगा | लेकिन आजकल वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल बनाने के कारण नये एक्टर्स को चांस काफी ज्यादा मिल रहा है | एक नए एक्टर को वेब सीरीज में काम लेने के लिए सबसे पहले उसको वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर से मिलना होगा | और जब वह मिलेगा तब उसको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा | अगर उस नए एक्टर का ऑडिशन वेब सीरीज के किसी भी रोल में फिट होता है तो उसका कास्टिंग कर लिया जाता है तथा उसको काम दे दिया जाता है | और हम आपको बता दें कि अगर आपको एक बार ब्रेक मिल जाता है तो लगातार काम मिलने के चांस बढ़ जाते हैं |

ऐसे बहुत सारे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने पहले ब्रेक में ही इतना अच्छा एक्टिंग किया कि दोबारा भी पीछे मुड़कर नहीं देखें | और सबसे बड़ा उदाहरण हम दिव्यांशु शर्मा का लेते हैं जो कि मिर्जापुर में मुन्ना भैया का रोल किया है | मुन्ना भैया का रोल एकदम परफेक्ट और जबरदस्त एक्टिंग करने के कारण देवेंद्र शर्मा काफी हिट हो गए | और उसके बाद उन्हें काम पर काम मिलना शुरू हो गया है |

दूसरा उदाहरण हम विक्रांत मेस्सी का भी ले सकते हैं जो कि मिर्जापुर में बबलू भैया का काफी अच्छा से रोल निभाया | और दर्शक ने उन्हें काफी पसंद भी किया | मिर्जापुर के बाद अनेक वेब सीरीज में काम भी कर रहे हैं | इसीलिए हमें पहला ब्रेक काफी महत्वपूर्ण माना जाता है |

तो याद थी कुछ जानकारी वेब सीरीज से जुड़ी हुई | हम अपने इस वेबसाइट पर ऐसे ही बॉलीवुड का न्यूज़ पब्लिक करते हैं |

Leave a Comment

error: Content is protected !!