फ़िल्म सिटी टूर मुंबई

मुंबई के गोरेगांव एरिया में स्थित फिल्म सिटी 1977 में बनाया गया था इसका ओरिजिनल नाम दादासाहब फालके चित्रनगरी है | इसमें होम स्टूडियो की बात करें तो पूरा 166 स्टूडियो मनाया गया है |

मुंबई का फिल्म सिटी स्वर्ग से कम नहीं है | बॉलीवुड के सारे फिल्मों का कुछ पार्ट वहां पर जरूर शूट किया जाता है | और ऐसी तो बहुत सारी फिल्में हैं जिनका पूरा शूटिंग वहीं पर होता है | फिल्म सिटी में हॉस्पिटल, स्टेशन, फ्लैट घर इत्यादि सब हैं | यहां तक कि वहां पर नकली घर भी बनाए गए हैं जो केवल शूटिंग के दौरान काम आते हैं | मुंबई का फिल्म सिटी बहुत ही ज्यादा दूरी में बना हुआ है | फिल्म सिटी में जाने के लिए मुख्य द्वार सामने से है | और मैं आपको बता दूं कि इस में जाने के लिए हमें किसी भी टिकट की जरूरत नहीं पड़ती है | इसमें अगर आप दूर करना चाहते हैं तो गेट पर से ही एक बस भी जाती है |

लोग कितने लोग भी टूरिस्ट पराए होते हैं उनको बस में बैठा कर पूरा फिल्म सिटी का शेर करवा देते हैं |

यह फिल्म सिटी मुंबई के अंधेरी शहर में बसा हुआ है, अगर यहां पर आप घूमने जाते हैं तो आपको कहीं ना कहीं शूटिंग देखने को जरूर मिल जाएगा क्योंकि यहां पर रोज ऐसे ही शूटिंग होता रहता है | यहां पर बहुत सारे वेब सीरीज फिल्म एक्शन, और सीरियल का भी शूटिंग किया जाता है |

अगर हम सीरियल सीआईडी की बात करें तो उसमें 90% सीन फिल्म सिटी का ही होता था | जितने भी जंगल पहाड़ काशी लिया जाता है ज्यादातर वह फिल्म सिटी में ही मिलता है | और इसमें शूटिंग करना है एक तरह की मजबूरी भी है क्योंकि अगर हम इसका बाहर शूटिंग करते हैं तो लोगों की देखने के दिन काफी ज्यादा बढ़ जाती है और ट्रैफिक लग जाती है |

इसमें शूट करने के लिए डायरेक्टर्स या शूटिंग टीम को महाराष्ट्र सरकार को चार्ज भी देना पड़ता है | ठंड सिटी मैं पूरी तरह से साफ सफाई का ख्याल रखा जाता है | फिल्म सिटी में नकली पुलिस स्टेशन नकली हॉस्पिटल नकली पोस्ट ऑफिस या नकली घर सब होते हैं ताकि वहां पर शूट किया जा सके |

यहां तक की बहुत लोगों का मानना है कि सलमान खान का सीरियल बिग बॉस का असली घर फिल्म सिटी में ही है | क्राइम पेट्रोल में भी आधा सीन या फिर दौड़ने भागने का पूरा सीन फिल्म सिटी से ही लिया जाता है | फिल्म सिटी में फ्लैट सभी है जहां पर एक्टर्स रुकते हैं | क्योंकि एक्टिंग का काम दिन और रात दोनों समय चलता रहता है इसलिए फिल्म सिटी में रही फ्लैट बनवाया गया है ताकि वहां पर एक्टर रह सके |

फिल्म सिटी के नजदीकी का इशारा डायरेक्टर प्रोड्यूसर और कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस भी हैं | और सीरियल के शूटिंग के दौरान या फिर कास्टिंग के दौरान ऑडिशन भी यहां पर हो जाते हैं |

क्राइम पेट्रोल में एक अभिनेता है जिनका नाम में वेद दुबे, उन्होंने अपने पर्सनल ब्लॉक में बताया है कि फिल्म सिटी का साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाता है | इसमें मूवी सीरियल के लिए जो भी बैकग्राउंड चाहिए होता है वैसा बैकग्राउंड का भी सेटलमेंट किया गया है | या फिर अगर बैकग्राउंड वसन ना हो पाए तो भी एप्स एप्स के द्वारा भी बैकग्राउंड का सेटिंग किया जा सकता है |

आप जब भी फिल्म सिटी में टूर पर या फिर घूमने जाएंगे तो आप को कम से कम दो से तीन जगह तो शूटिंग करते हुए एक्टर और डायरेक्टर लोग तो दिख ही जाएंगे |

कोरोनावायरस महामारी के कारण शूटिंग बंद था लेकिन फिलहाल शूटिंग जोरों शोरों से चल रहा है |

फिल्म सिटी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे सीरियल्स का भी शूटिंग किया जाता है | लेकिन अगर हम बात करें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग का तो उनका एक अपना स्टूडियो है | जिसका नाम है गोकुलधाम उसमें ही तारक मेहता के सारे सीन का शूटिंग किया जाता है | मोदी बाहर के सीन आउटडोर सीन होते हैं उनका शूटिंग फिल्म सिटी में किया जाता है |

फिल्म सिटी में नदी, पहाड़, जंगल, झरना तथा स्टूडियो सब कुछ है | और कहीं ना कहीं यह मुंबई के लिए एक बहुत ही सौभाग्य की बात है कि ऐसी फिल्म सिटी मुंबई में है |

ऐसी फिल्म सिटी हैदराबाद में भी है, और उत्तर प्रदेश में जल्द ही ऐसा फिल्म सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है | बावजूद इसके सारे देश के लोग मुंबई के फिल्म सिटी को ही देखने जाते हैं क्योंकि यह बहुत ही पुराना और सबसे प्रसिद्ध फिल्म सिटी माना जाता है | हालांकि बाहुबली की शूटिंग भी हैदराबाद के फिल्म सिटी नहीं हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी मुंबई के फिल्म सिटी के आगे देश की कोई भी फिल्म सिटी फेल हो जाएगी | क्योंकि मुंबई यानी महानगरी में जो भी चीजें हैं वह बहुत ही प्राचीन से हैं और वैसे ही चीजें कहीं नहीं हो पाएंगे |

आप मुंबई के फिल्म सिटी में दूर करना चाहते हैं तो आपको मुंबई के गोरेगांव एरिया में जाना पड़ेगा |

Leave a Comment

error: Content is protected !!